Std-5 Hindi Scholarship Practice-1 Maharashtra Standard 5 Hindi Scholarship Exam 2025 समय: 00:25 🎓 शिष्यवृत्ती परीक्षा - कक्षा 5 वीं विषय : हिंदी (अभ्यास) अंक : 25 प्रश्न 1 घोड़े बाँधने की जगह को क्या कहते हैं? (1) गोशाला (2) माँद (3) घोंसला (4) अस्तबल प्रश्न 2 अक्षरों 'ष, हा, पु, म, रु' से बननेवाले अर्थपूर्ण शब्द का पहला अक्षर कौन सा है? (1) पु (2) म (3) रु (4) हा प्रश्न 3 शब्द 'कार्य, कोई, आम, केरल' को देवनागरी वर्णमाला के क्रमानुसार रखने पर तीसरे स्थान पर कौन सा शब्द आएगा? (1) केरल (2) कार्य (3) आम (4) कोई प्रश्न 4 'प्रदीप उच्च कोटि का व्यक्ति है।' इस वाक्य में 'कोटि' शब्द का क्या अर्थ है? (1) करोड़ (2) कोट (3) श्रेणी (4) कोटर प्रश्न 5 "स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।" यह नारा किसने दिया? (1) सुभाषचंद्र बोस (2) लोकमान्य तिलक (3) रानी लक्ष्मीबाई (4) अटल बिहारी वाजपेयी प्रश्न 6 'रामायण' की रचना किसने की? (1) तुलसीदास (2) सूरदास (3) महर्षि वाल्मीकि (4) कबीर प्रश्न 7 हिंदी वर्णमाला में कौन सा अक्षर पंचमाक्षर है? (1) न (2) त (3) ख (4) ज प्रश्न 8 निम्नलिखित शब्द समूह में से असंबंधित शब्द कौन सा है? (1) मेघ (2) जलद (3) बादल (4) सूर्य प्रश्न 9 पिताजी की बहन को क्या कहते हैं? (1) मौसी (2) ननद (3) बुआ (4) देवरानी प्रश्न 10 'मिमियाना' किस जानवर की बोली है? (1) बकरी (2) घोड़ा (3) गाय (4) भेड़ प्रश्न 11 निम्न में से किस शब्द में अनुस्वार है? (1) पाँच (2) बंदर (3) कर्म (4) नम्र प्रश्न 12 हमारे राष्ट्रीय फूल का नाम है: (1) कमल (2) चंपा (3) गेंदा (4) चमेली प्रश्न 13 सूर्यकांत त्रिपाठी जी को किस उपनाम से जाना जाता है? (1) अज्ञेय (2) रेणु (3) अश्क (4) निराला निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्न 14-16 के उत्तर दें: आदर्श विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम को सर्वाधिक महत्व देता है। वह प्रतिदिन कक्षा में अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए विषयों को तैयार करता है। वह सदा अपने समय का सदुपयोग करता है। वह पढ़ने के समय पढ़ता है और खेलने के समय खेलता है। वह सदैव अपने से बड़ों का आदर करता है, अपने माता-पिता का कहना मानता है और किसी चीज के लिए जिद नहीं करता। वह अपने से छोटों से स्नेह करता है और सदा विनम्र बने रहने का प्रयत्न करता है। वह दूसरों के दोष देखने से पहले स्वयं के दोषों की छानबीन करता है। यदि अपने आप में उसे कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो वह उसे दूर करने की कोशिश करता है। प्रश्न 14 कौन अपने समय का सदुपयोग करता है? (1) आदर्श शिक्षक (2) माता-पिता (3) आदर्श व्यक्ति (4) आदर्श विद्यार्थी प्रश्न 15 आदर्श विद्यार्थी सबसे अधिक महत्व किसे देता है? (1) अपने पाठ्यक्रम को (2) अपने शिक्षक को (3) अपने माता-पिता को (4) विद्यार्थियों को प्रश्न 16 आदर्श विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ कैसा व्यवहार करता है? (1) माता-पिता से स्नेह करता है, उनका आदर करता है (2) माता-पिता से स्नेह करता है और सदा विनम्र बने रहने का प्रयत्न करता है (3) माता-पिता का कहना मानता है और किसी चीज के लिए जिद नहीं करता (4) माता-पिता के दोष देखने से पहले स्वयं के दोषों की छानबीन करता है निम्नलिखित समाचार को पढ़कर प्रश्न 17-18 के उत्तर दें: हवामान दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम पुणे, प्रतिनिधि: विश्व हवामान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार पुणे में 'इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटरॉलॉजी' (आय आय टी एम) और शिवाजी नगर में हवामान शास्त्र विभाग में शालेय विद्यार्थी व नागरिकों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मई 2015 में देश के विविध भागों में गर्मी से 2500 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। इस प्रकार दो वर्ष से वर्षा की कमी के कारण महाराष्ट्र से लेकर तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा और मध्यप्रदेश में अकाल का सामना करना पड़ा। देश के विविध भागों में पहले की तरह आए हुए नवंबर-दिसंबर में दक्षिण भारत में बहुत नुकसान हुआ। प्रश्न 17 उपरोक्त समाचार में निम्न राज्यों में से किस राज्य का उल्लेख नहीं है? (1) राजस्थान (2) मध्यप्रदेश (3) आंध्रप्रदेश (4) महाराष्ट्र प्रश्न 18 'अकाल' का मुकाबला किस कारण से करना पड़ा? (1) उष्माघात से (2) वर्षा से (3) कम वर्षा (4) हवामान से प्रश्न 19 रिक्त स्थान की पूर्ति करें: आज...... भाई को पुरस्कार मिला। (1) कौन (2) मैंने (3) क्या (4) उसके प्रश्न 20 प्रत्यय 'मान' से बने अर्थपूर्ण शब्द को पहचानें: (1) बलवान (2) श्री (3) भय (4) कार्य प्रश्न 21 निम्न में से शुद्ध शब्द कौन सा है? (1) निर्मल (2) प्रार्थणा (3) नीर्धन (4) परवत प्रश्न 22 निम्न में से भविष्यकाल का वाक्य कौन सा है? (1) हमने क्रिकेट खेला। (2) हमने क्रिकेट खेला था। (3) हम क्रिकेट खेल रहे हैं। (4) हम क्रिकेट खेलेंगे। प्रश्न 23 निम्न में से गलत विराम चिह्न वाला वाक्य कौन सा है? (1) मैं नियमित पढ़ता हूँ। (2) तुम कौन-सा पाठ पढ़ रहे हो? (3) कहाँ है मोहन, (4) तूने तो कमाल कर दिया! प्रश्न 24 रिक्त स्थान की पूर्ति करें: जैसे तारों का पुंज वैसे राष्ट्रों का ______ (1) झुंड (2) संघ (3) कुंज (4) गुच्छा प्रश्न 25 जैसे 'गाय' का 'बछड़ा' वैसे 'बकरी' का क्या? (1) पड़वा (2) शावक (3) मेमना (4) पिल्ला 📝 परीक्षा जमा करें 📚 विस्तृत उत्तर कुंजी (Detailed Answer Key)